रोज पाठ को याद करो तो
तेज रहोगे सबसे आगे,
स्वस्थ रहेगा वह बालक जो
रोज सबेरे जल्दी जागे l
कसरत मेहनत और घूमना
अच्छा खाना तेजी चलना,
रोज उछलती गेंद पकड़ना
हमें सिखाता झट पट पढना l
आपस में मिलजुल कर रहना
मार पीट में नही है पड़ना,
कभी किसी से नही झगड़ना
पढ़ लिख कर है आगे बढ़ना l
झूठ कपट से दूरी रहकर
हमको छबि है साफ़ बनानी,
प्यारी बोली सुन्दर बानी
अच्छे बच्चों की है निशानी l